औरंगाबाद मेल थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में रविवार की रात गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी गई। मामले को लेकर सोमवार की शाम सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने एक विडियो बयान जारी कर कांड से संबंधित विभिन्न पहलुओं को मीडिया के सामने रखा है।
जाती विडियो में एसडीपीओ ने बताया कि रविवार की रात ग्रामीणों के द्वारा उक्त घटना की सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच की और घायल को सदर अस्पताल लाया गया। मगर यहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक कमलेश पांडेय के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप गया। तत्पश्चात एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई और भौतिक तकनीकी साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया है। घटना में शामिल अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।