औरंगाबाद। ग्राम पवई निवासी समाजसेवी मनोज मिश्रा की सुपुत्री सच्चिदानंद सिंह महाविद्यालय औरंगाबाद की छात्रा अंतरा खुशी द्वारा इंटर कॉमर्स में सेकंड स्टेट टॉपर बनने पर जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उन्हें अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ पृथ्वीराज की प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ छोटका बाबू के नेतृत्व में सभी सदस्य उनके पैतृक घर पर पहुंचे और उनके इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, संयोजक जगदीश सिंह, वरीय सदस्य चंद्र प्रकाश विकास,भीम कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि यह औरंगाबाद जिले के लिए गौरव की बात है कि एक ग्रामीण परिवेश में रहने वाली छात्रा ने पूरे बिहार में इंटर वाणिज्य संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अपनी उपलब्धि पर अंतरा खुशी ने बताया कि माता-पिता गुरुजनों का आशीर्वाद का प्रतिफल है।
कड़ी मेहनत एवं लग्न से की गई पढ़ाई से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।मौके पर राजा नृपेश्वर नारायण सिंह,नवरंग सिंह, मनोज मिश्रा, जगदम्बा मिश्रा,मोहित मिश्रा,सहित अन्य उपस्थित थे।