औरंगाबाद 8/2/25जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक पृथ्वीराज चौक ब्लॉक मोड़ के समीप स्मृति स्थल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने किया।जबकि,संचालन की जिम्मेवारी मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने निभाई।
उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं 18 जनवरी अनावरण समारोह एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को किए गए कार्यक्रम की समीक्षा की गई समीक्षोपरांत कुछ त्रुटियां को छोड़कर कार्यक्रम को सफल करने में अतिथि , संयोजक एवं सदस्यों को बधाई दी गई। साथ ही साथ 11 मार्च 2025 को पृथ्वीराज चौहान जी की पुण्यतिथि मनाने का भी निर्णय लिया गया।अन्य प्रस्ताव में ट्रस्ट के वरीय सदस्य प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह जी को
10000 जन्म कुंडली बनाकर कीर्तिमान स्थापित करने,ट्रस्ट के वरीय सदस्य को कौशलेंद्र नारायण सिंह उर्फ बड़का बाबू को पुनः पैक्स अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया जाएगा।साथ ही साथ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ संजीव रंजन वरीय सदस्य राम प्रवेश सिंह, संजय कुमार सिंह, समाजसेवी सुनील सिंह को विशेष सामाजिक कार्य करने के उपलक्ष्य में ट्रस्ट परिवार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए 14 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई है उक्त तिथि को संध्या में विशेष समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह द्वारा ट्रस्ट का मासिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह द्वारा आय-व्यय प्रस्तुत की गई। मौके पर ट्रस्ट के
उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह,सरपंच संघ के प्रांतीय पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह,वरीय सदस्य चंद्र प्रकाश विकास,गोरखनाथ सिंह,संजय कुमार सिंह जयंत प्रकाश,चंदन सिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।बैठक के अंत में पृथ्वीराज चौहान जी की डायरी लोकार्पित की गई।