शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई पृथ्वीराज चौहान की पुण्यतिथि

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।स्थानीय सरदार पटेल स्मृति भवन औरंगाबाद में जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद के तत्वाधान मे पृथ्वीराज चौहान की पुण्यतिथि दिवस को पृथ्वीराज के सम्मान में शौर्य दिवस के रुप में आयोजित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री राम जी सिंह तथा संचालन सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया ।सर्वप्रथम सम्राट पृथ्वीराज की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, पुनः दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत भाषण सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने दिया। तत्पश्चात

‘देश के गौरव,:क्षमा वीर पृथ्वीराज चौहान ‘विषयक संगोष्ठी का विषय -प्रवेश कराते हुए प्रो दिनेश प्रसाद ने तत्कालीन इतिहास के पृष्ठों को पलटते हुए सम्राट पृथ्वीराज के बल -पौरुष की चर्चा की और इतिहास से सबक लेने की बात कही।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अपनी बातों को रखते हुए डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा देश के दुश्मनों के साथ क्षमा व्यवहार कभी शुभ -लाभ देने वाला नहीं हो सकता । मोहम्मद गौरी के प्रति बरती गयी क्षमाशीलता ही पृथ्वीराज के पतन का कारण बनी। इससे सबक लेने की जरूरत है।सरपंच संघ के प्रांतीय पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार सिंह ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जन विकास परिषद के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह

भाजपा नेता बिनोद सिंह ने तत्कालीन इतिहास में झांकते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से पृथ्वीराज एक वीर योद्धा,राष्ट्रभक्त एवं यशस्वी नायक थे पर भारतीय राजाओं के आपसी फूट ने भारत के गौरवशाली इतिहास को कलंकित कर दिया ।

इस अवसर पर अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ,विनोद मालाकार ,मधुरेन्द्र सिंह , पूर्व पुलिस अधिकारी मुरलीधर पांडेय एवं अरुण कुमार सिंह प्रभृति सज्जनों ने भी सम्राट पृथ्वीराज और चंद्रवरदाई विषयक प्रसंगों को पटल पर रखे।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी के द्वारा शौर्य दिवस के आलोक में राष्ट्रभक्ति की भावना पर बल देने के निमित्त स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी के नाते डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र एवं देश की रक्षा में अपनी वीरता दिखाने वाले सेना के सेवानिवृत्ति जवानों को पुष्प- माल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा अभियंता धीरेंद्र सिंह , प्रमोद सिंह , जनेश्वर यादव, डा महेंद्र , भाजपा नेता राकेश देवता, आदि कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

 

 

Share this Article

You cannot copy content of this page