ओवरटेक के दौरान कार चालकों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर बभंडी मोड़ के समीप बुधवार के अपराह्न 12 बजे के आस पास अज्ञात कार सवार लोगों ने एक ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी और फरार हो गए। पीटने वाले कार सवार आसपास के ही बताए जा रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

 

पिटाई इतनी बुरी तरीके से की गई कि चालक ट्रक से उतर कर सड़क पर छटपटाने लगा। ट्रक चालक ने बताया कि वह पानीपत से ट्रक लेकर आ रहा था तभी बभंडी मोड़ के समीप स्थित एक होटल के पास एक चार पहिया वाहन अचानक ओवरटेक कर आगे आ गई। जैसे ही कार ट्रक के आगे आई वैसे ही ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रक रोकने की कोशिश की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

लेकिन तब तक ट्रक कार में हल्के से जा टकराई। फिर क्या था उक्त कार में सवार लोग कार से उतरकर ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। संवाद प्रेषण तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज नहीं हो सकी है।लेकिन बताया जाता है कि अगर ट्रक चालक ने प्राथमिकी दर्ज करा दी और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी तो सभी कार चालक पुलिस के गिरफ्त में आ जाएंगे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page