ऑटो चालक एवं  स्टाल संचालकों, स्टैंड संचालकों के साथ आरपीएफ के प्रभारी  निरीक्षक ने की बैठक 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के रफीगंज में रविवार को आर पी एफ रफीगंज के प्रभारी निरीक्षक वी के सिंह के द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस एवम अन्य महत्वपूर्ण मौको को ध्यान में रखते हुए बेहतर यात्री सुरक्षा, शांति ब्यवस्था, एवम रेलवे की सुरक्षा चाक चौबन्ध करने हेतु रफीगंज रेलवे स्टैंड के करीब 30 ऑटो चालकों ,स्टाल और स्टैंड संचालकों के साथ बैठक किया गया।

- Advertisement -
Ad image

इस दौरान उन्हे संदिग्ध ब्यक्तियों और वस्तुओ पर विशेष नज़र रखे जाने का आग्रह किया गया।

उनको निर्देश दिया गया कि यदि कोई संदिग्ध या लावारिश वाहन रेल पार्किंग एरिया में दिखे तो तुरंत उसकी सूचना दे।साथ ही साथ अपने वाहन को पार्किंग स्थल में ही लगावे यदि नो पार्किंग परिक्षेत्र में कोई वाहन पाया जाएगा तो उक्त वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सभी को निरीक्षक प्रभारी सूचना देने हेतु अपना मोबाइल नंबर दिए और रेल मदद 139 का भी उपयोग किये जाने का आग्रह किये।

सभी लोगो ने RPF को पूरा सहयोग देने और आर पी एफ का आंख कान बन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का संकल्प लिया। स्टैंड संचालक बिरेन्द्र,

ऑटो ड्राइवर मोहम्मद अनवर, जितेंद्र यादव,कृष्ण कुमार,अरमान अंसारी इत्यादि लोग बैठक में भाग लिए।

धन्यवाद🙏

Share this Article

You cannot copy content of this page