उद्देश्यहीन रहा महागठबंधन का एक दिवसीय धरना

8 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह ने गुरुवार को महागठबंधन के द्वारा दिये गये धरने को पूरी तरह उद्देश्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार है राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदत्तर हो गयी है। लोगो का विश्वास राज्य सरकार पर से उठ गया है। भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि 1700 करोड़ की पुल इसकी भेंट चढ़ गयी और संवेदनहीन सरकार निर्माण से जुड़े एजेंसी के ऊपर कार्यवाई से कतरा रही ।

- Advertisement -
Ad image

शराबबंदी आज राज्य का अघोषित उद्योग बन गया है । महागठबंधन के नेताओं को केंद्र सरकार से सवाल पूछने के बजाय राज्य के मुखिया जिन्हें कुर्सी कुमार से उनकी उपलब्धियों को पूछना चाहिये। भाजपा गर्व के साथ अपनी 9 साल की उपलब्धियों को लेकर गांव गांव जा रही है । लोगो को इस दौरान किये गये कार्यो से अवगत करा रही। भाजपा के कार्यकर्ता लोगो से संवाद कर उज्ज्वला योजना के तहत गरीबो को दिये गये 11 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन की चर्चा कर रहे हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवार के लोगो दिये जा रहे स्वास्थ्य लाभ की चर्चा कर रहे। अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 5 करोड़ से ज्यादा गरीबो को 5 लाख तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को अब तक लगभग 3.5 करोड़ आवास उपलब्ध कराया गया है। मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया के तहत देश मे सैमसंग और आईफोन की कम्पनी और एलईडी बल्ब की कम्पनियों ने अपना कारोबार प्रारम्भ किया जिसमें लगभग 7.5 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता अब बढ़ी है। देश अब नयी तकनीक से स्वावलम्बी बन कर आगे बढ़ रहा । जन धन खाता के माध्यम से सरकार गरीबो तक बिना किसी विचौलियों के सहायता उपलब्ध कराने में सफल रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के समय देश ने मजबूती के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को संभालते हुये पहली बार देश मे कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन का टीका ईजाद किया और देशवासियों को इसका लाभ तो दिया ही दुनिया को भी इसका वितरण कर देश का गौरव बढ़ाया है ।

गरीबों एवं वंचितों के सम्मान के लिये महिला सशक्तिकरण के लिये लगभग 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लगभग 4 करोड़ महिलाओ को 6000 रुपये की सहायता प्रदान किया गया ।सेना में पहली बार महिलाओं को स्थायी कमीशन प्रदान किया गया । मुद्रा ऋण योजना के तहत 27 करोड़ से अधिक महिलाओ को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर स्वावलम्बी बनाया है ।किसानों के कल्याण के लिये भारत सरकार ने पिछले 9 साल में कृषि बजट में लगभग 6 गुना बृद्धि किये , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लगभग 93068 करोड़ का राशि उपलब्ध कराया गया ।

किसान सम्मान योजना छोटे एवं मध्यम किसानों के लिये क्रांतिकारी योजना है जिससे प्रायः सभी किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपया का सहायता दिया जा रहा । शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछले 9 वर्षों में क्रांतिकारी कदम उठाया गया नई शिक्षा नीति के साथ ही प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत देश 14500 विद्यालयों को अपग्रेड और विकसित किया जायेगा । पिछले 9 वर्षों में 390 नये विश्विद्यालयो , 7 नये आईआईएम और आईआईटी की स्थापना किया गया । पिछले 9 वर्षों में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाते हुये मोदी सरकार ने 15 नये एम्स और 225 नये मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया है । पीएम केयर फंड के तहत 50000 मेड इन इंडिया वेंटिलेटर अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया ।

राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के तहत रक्षा निर्यात में 334 प्रतिशत की बृद्धि , वर्तमान वितीय वर्ष में रक्षा उपकरण के लिये पूंजीगत खरीद बजट का 75 प्रतिशत स्वदेश यानि घरेलू उद्योगों के लिये आरक्षित किया गया । सशस्त्र बलों को युवा और ऊर्जावान बनाने के लिये अग्निपथ योजना का शुरुआत किया गया । पहली बार जी-20 की अध्यक्षता देश को 1 दिसम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2023 तक प्राप्त हुआ है जो देश की गौरवकृति को बढ़ा रहा है। पिछले 9 वर्षों में 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़को का निर्माण कराया जा चुका है ।

आज देश मे प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हो रहा जो 2014 के पहले मात्र 12 किमी ही था । मेट्रो कनेक्टिविटी 2014 तक मात्र 248 कि.मी. थी , जो अब 860 कि.मी. हो गयी है । 400 विश्वस्तरीय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण कराया जा रहा है । पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार 74 नये हवाई अड्डो का संचालन प्रारम्भ कराया है । भारत सरकार नयी तकनीक के साथ ही सांस्कृतिक विरासत को भी सम्भालने में कामयाब हुआ तभी हम दिव्य और भव्य प्रभु श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बन रहा , 207 करोड़ से अधिक राशि का व्यय कर बाबा केदारनाथ धाम का पुनर्विकास और लगभग 3.5 करोड़ की लागत से सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया ।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर , महाकाल मंदिर कॉरिडोर का पुनरुद्धार किया गया । चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग कनेक्टिविटी कार्यक्रम के तहत 889 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित किया जा रहा । दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोष की प्रतिमा का अनावरण , स्टेच्यू ऑफ यूनिटी , क्रांति मंदिर , राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हमारी सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित कर रहा । ऐसे अनेको कार्य जो मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सफलता पूर्वक पूरा किया है , जिससे देश के लोगो का विश्वास नरेंद्र मोदी सरकार के ऊपर बढ़ी है । यही कारण है कि महागठबंधन के नेताओं में हताशा और निराशा व्याप्त हो गया ।

महागठबंधन के नेताओ को बताना चाहिये कि जिस राज्य में आप सरकार चला रहे उसकी उपलब्धि क्या है , पहले भय और आतंक से ग्रषित बिहार को राजग सरकार के कार्यकाल में बाहर निकाला गया था। जिसे नीतीश कुमार की निजी महत्वकांक्षा मे पुनः भ्रष्टाचार, भय और खौफ में धकेल दिया गया। कभी बिहार की पहचान चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, जमीन घोटाला से होता था। बिहार की पहचान अपहरण उद्योग से किया जाता था। बिहार की पहचान नरसंहार के खौफ से किया जाता था।आखिर एक बार पुनः नीतीश कुमार ने इसी तरफ बिहार को धकेलने का चेष्टा किया है जिसके लिये बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page