औरंगाबाद।ओबरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर के समीप एनएच 139 पर गुरुवार को दो ऑटो की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रूप नारायण राम के 35 वर्षीय पुत्र संतोष राम के रूप में की गई है।
जबकि घायल इसी गांव के सकलदेव राम एवं इनकी पत्नी मंजू देवी है। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। सदर अस्पताल में संतोष के शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि सभी लोग यूपी के कानपुर एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। गुरुवार को
कानपुर से लौटने के बाद अनुग्रह नारायण रोड से ऑटो पकड़कर दाउदनगर के दौलतपुर आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया। जहां से सभी को
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। परंतु इलाज के दौरान संतोष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। संतोष की मौत के बाद नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया।