ओबरा थाना क्षेत्र के बेल मोड के समीप मंगलवार को बाइक के अनियंत्रित होने से गिरकर बाइक सवार घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया। मगर वहां से इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया गया। घायल बाइक सवार की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी यशवेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
यशवेंद्र ने बताया कि वे एक रिश्तेदार के मौत की समाचार सुनकर उनके घर ओबरा के दो मुहान आ रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।