ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड के कारा मोड़ अतरौली स्थित विघा मंदिर इंटर सह सीटेट क्लासेस में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई।
साथ ही साथ विगत में संस्थान के द्वारा लिए गए बच्चो की परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर बच्चो को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निर्देशक आनंद कुमार एवं संचालन प्रिंसिपल सुजीत कुमार ने किया।
मौके पर रतनपुर सरपंच राजश्री शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाने के साथ साथ सभी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में समलीत होने वाले विद्यार्थियों को सुभकमनाएं दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की मौके पर उपस्थित शिक्षक प्रकाश रंजन, दीपक कुमार, अमीर हुसैन, अरुंजय कुमार ,सतेंद्र जी इत्यादि उपस्थित रहें।