औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड के खरांटी स्थित कालीन सामान्य सुविधा केन्द्र परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ओबरा के शाखा प्रबंधक राकेश रौशन, राज्य पुरस्कृत शत्रुघ्न सिंह नारायण गिरी व ओबरा कारपेट हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक जयप्रकाश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी में प्रखंड भर के सभी बुनकर उपस्थित थे। उपस्थित बुनकरों को संबोधित करते हुए राज्य पुरस्कृत शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि शिल्प प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत से आसपास के बुनकर प्रशिक्षित होकर रोजगार से जुड़ेंगे। उन्हें रोजगार के लिए किसी अन्य राज्य में पलायन नहीं करना होगा। घर पर ही वह कार्य कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकते हैं।
उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि ओबरा कारपेट हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा बुनकरों के हित में हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से यह योजना चलाई जा रही है। इस योजना से जुड़कर बुनकर काफी लाभान्वित हो रहे हैं। पूर्व में प्रखंड के बुनकरों को काम नहीं मिलने के कारण किसी दूसरे राज्य में पलायन कर अपना जीविको पार्जन कर रहे थे।
अब हैंड नॉटेड कारपेट से जुड़कर आज एक सुखी व समृद्ध जीवन जी रहे हैं। उपस्थित बुनकरों को भारत सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। कार्यक्रम का संचालन ललित बाबू के द्वारा किया गया।