औरंगाबाद।जिले के नवीनगर प्रखंड के पड़रिया गांव में किसान अधिकार महा पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह ने किया हरि नारायण सिंह संतोष कुमार सिंह निर्भय कुमार डॉ मनोज कुमार, अरविन्द सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किसान अधिकार महापंचायत का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया ।इस महापंचायत में पधारे सैकड़ो किसान एवं बिजली बिल पर लग रहे ब्याज से परेशान मजदूर माता बहन उपस्थित रहे।
सबने एक स्वर से बिहार सरकार से मांग किया कि हर हाल में बिजली बिल का ब्याज माफ हो हम सरकार को बिजली का बिल देना चाहते हैं लेकिन जब तक बिजली बिल पर लग रहे ब्याज माफ नहीं किया जाएगा हम बिल का भुगतान नहीं करेंगे ।जल्द से जल्द उत्तर कोयल नहर का काम पूर्ण हो कूटकू डैम में फाटक लगे एवं जिसका हो आधार कार्ड उसका बने आयुष्मान कार्ड इस मांग को लेकर के पूरा सभा स्थल गुंजायमान रहा।
अध्यक्ष संजीव नारायण ने कहा कि आगे हम गांव-गांव में पंचायत करेंगे और जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी औरंगाबाद आएंगे तो उनके सामने हजारों किसान जाएंगे और अपनी पीड़ा को पहुंचाएंगे ताकि बिजली का बिल पर लग रहे ब्याज माफ हो ।आज किसानों की स्थिति बहुत खराब है बगल के राज्य छत्तीसगढ़ में धान ₹3100 प्रति क्विंटल बिका जबकि औरंगाबाद के किसानों का धान ₹2100 बिका।
बिहार सरकार से मांग करते हैं कि जो धान का कीमत गेहूं का कीमत छत्तीसगढ़ में है वहीं धान और गेहूं का कीमत किसानों को बिहार में भी मिले। इसके लिए हम लोग निरंतर आंदोलन करेंगे हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे फिर भी अगर सरकार नहीं सुनी तो हम लोग जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन करेंगे साथ ही बिजली विभाग के मंत्री से मिलेंगे फिर भी बात नहीं बनी तो बिहार सरकार के मुख्यमंत्री जब भी औरंगाबाद में आएंगे तो उनके सामने हजारों किसान अपनी मांग को लेकर जाएंगे।
सभा में सत्येंद्र सिंह उपेंद्र सिंह मुकेश कुमार धीरज कुमार मनीष कुमार सिंह राजीव सिंह पंकज कुमार , रंजय कुमार सोनू सिंह पैक्स अध्यक्ष केतन कुमार, राकेश कुमार राज नारायण,निर्भय कुमार , विजय कुमार, धीरेंद्र सिंह मनीष कुमार मण्यम कश्यप संजय कुमार वैद तपेश्वर सिंह, लालन कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।