राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा दिनांक 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों का परित्याग एवं उसके सेवन से होने वाले दुष्परिणाम का प्रचार प्रसार करने के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अधीक्षक मद्य निषेध द्वारा बताया गया कि इस दौरान नुक्कड़ नाटक, हाफ मैराथन दौड़, निबंध लेखन, चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं माइकिंग तथा नशा मुक्ति रथ आदि के माध्यम से आम जनों के बीच मद्य निषेध का एवं शराब के दुष्परिणाम का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बताया गया कि दिनांक 23 नवंबर 2023 को पुलिस लाइन से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्काउट गाइड, एनसीसी एवं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों सहित आम नागरिकों द्वारा भाग लिया जाएगा। जिनका पंजीकरण मद्य निषेध विभाग द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त दिनांक 26 नवंबर 2023 को नगर भवन, औरंगाबाद में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के प्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा औरंगाबाद जिले के सभी माननीय प्रखंड प्रमुख एवं मुखिया गण को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त 26 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति से संबंधित प्रभात फेरी निकालने का भी निर्देश दिया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी, मनोज कुमार को नगर भवन की साफ सफाई एवं रंग रोगन करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा हाफ मैराथन के दौरान उपस्थित बच्चों के लिए स्नेक्स एवं पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, एसडीएम विजयंत, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी सदर, नगर कार्यपालक पदाधिकरी मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, अधीक्षक मद्य निषेध शैलेंद्र कुमार, एसीएमओ किशोर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, मास्टर स्काउट श्रीनिवास कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।