नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

- Advertisement -
Ad image

                     

                               राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
KhabriChacha.in

औरंगाबाद।गुरुवार को जिले में को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों का परित्याग एवं उसके सेवन से होने वाले दुष्परिणाम का प्रचार प्रचार प्रसार करने के मद्देनजर पुलिस लाइन, औरंगाबाद से आज हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अधीक्षक, मद्य निषेध द्वारा बताया गया कि इस हाफ मैराथन दौड़ में 16 वर्षीय की आयु से कम एवं 16 वर्ष की आयु से अधिक के बालक एवं बालिका वर्ग के छात्रों का मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसके तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2000, 1500 एवं ₹1000 रूपए की पुरस्कार राशि का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।बताया गया कि आज दिनांक 23 नवंबर 2023 को पुलिस लाइन से प्रारंभ हाफ मैराथन दौड़ में स्काउट गाइड, एनसीसी एवं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों सहित आम नागरिकों द्वारा भी भाग लिया गया है।

इसके अतिरिक्त आगामी दिनांक 26 नवंबर 2023 को नगर भवन, औरंगाबाद में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के प्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी जिसमें औरंगाबाद जिले के सभी माननीय प्रखंड प्रमुख एवं मुखिया गण को भी आमंत्रित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 26 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति से संबंधित प्रभात फेरी निकालने का भी निर्देश दिया गया।इस दौरान अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, एसडीएम विजयंत, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी सदर, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, अधीक्षक मद्य निषेध शैलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, मास्टर स्काउट श्रीनिवास कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page