नशा देकर ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो ट्रैक्टर बरामद

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद करते हुए औरंगाबाद जिले की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार किया है,एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि औरंगाबाद एसपी को सूचना मिली कि नशा खुरानी गिरोह के द्वारा चालक को नशा खिलाकर ट्रैक्टर लूटने वाले गिरोह के सदस्य दाउदनगर और हसपुरा थाना अंतर्गत भ्रमणशील है।

- Advertisement -
Ad image

इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में नशा खुरानी गिरोह का उद्वेदन करने हेतु एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक रामईकबाल यादव एवं हसपुरा थाना की सब इंस्पेक्टर निशा कुमारी को शामिल किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि की हसपुरा थाना के पचरुखिया स्थिति भट्टा पर ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर पर टाला ले जा रहा था, जिसको नशा खिलाकर नशाखुरानी गिरोह द्वारा ट्रैक्टर को लेकर भागा जा रहा है. पुलिस ने इसका पीछा किया. पीछा करने पर 15 -20 मिनट के अंदर ही विशेष छापेमारी दल द्वारा सिहाड़ी के पास से एक ट्रैक्टर एवं एक बाइक के साथ रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी संतोष कुमार और नासरीगंज थाना क्षेत्र के ओजवरिया निवासी श्याम बिहारी शर्मा को पकड़ा गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पूछताछ के क्रम में दोनों के द्वारा बताया गया कि सात नवंबर 2023 को भी मदनपुर थाना अंतर्गत इसी प्रकार की अपराध शैली से ट्रैक्टर के चालक को मीठा में नशा खिलाकर बेहोश कर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चुरा लिया था ,जिसे 80 हजार रुपए में छपरा सिवान जिले में जाकर बिक्री कर दिया है .इस संबंध में मदनपुर थाना में कांड संख्या 493/ 23 दर्ज है।

एसडीपीओ ने बताया कि उक्त निशानदेही के आधार पर छपरा- सिवान जिला अंतर्गत विशेष छापेमारी टीम द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के करबार निवासी परशुराम सिंह ,छपरा जिले के दाउथपुर थाना क्षेत्र के इनाईतपुर निवासी सुरेंद्र साव एवं एक अन्य संदिग्ध रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के सुसाढ़ी निवासी मनीष उर्फ घूमर को गिरफ्तार किया गया है. नशा खुरानी गिरोह के श्रृंखला को तोड़ते हुए नशा करने की दवा ,नशे की मिठाई के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं .एक बाइक, छह मोबाइल ,25 गोली नशे की दवा और दो गोला नशे की मिठाई को जप्त किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि सुरेंद्र साव पहले भी पांच बार और श्याम बिहारी शर्मा पहले भी दो बार अलग-अलग थाना से जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस गिरोह के अंतर राज्यीय गिरोह होने की संभावना है, जिस पर पूछताछ करते हुए छापेमारी व कार्रवाई की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार भी उपस्थित रहे.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page