औरंगाबाद के एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने रविवार के अपराहन को एक वीडियो बयान जारी कर बताया कि नरारी कला थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के टेंगरा नहर रोड में शनिवार की शाम अपने ही भाई को गोली मारकर हत्या करने वाले बड़े भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इसके लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है ताकि साक्ष्य का संकलन उसकी गिरफ्तारी की जा सके। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक दीपक चौधरी अपने घर से तार पर चढ़ने के लिए जा रहे थे। कंचनपुर नहर पुल के उत्तर टेंगरा नहर रोड में उनके छोटे भाई नागेंद्र चौधरी के द्वारा पिस्टल से गोली मार दिया गया।
जिससे उनकी मृत्यु हो गई एवं यहां से घर पर जाकर भी दीपक की पत्नी संजू देवी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत बेहतर है।
एसडीपीओ ने बताया कि रात्रि में मृतक दीपक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है तथा जख्मी संजू देवी का बयान के आधार पर कांड दर्ज कर साक्ष्य संकलित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिससे अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।