नक्सलियों की टूटी कमर,वर्ष 2023 में 10 नक्सली गिरफ्तार एसपी ने जारी किया वार्षिक उपलब्धि

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जिले में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा की गई कारवाई में वर्ष 2023 में मिली उपलब्धियों को प्रस्तुत किया है।

- Advertisement -
Ad image

गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से एसपी ने बताया कि वर्ष 2023 में जिले में कुल 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो एसएलआर, 0.315 का एक राइफल, तीन देसी कट्टा, एक सिक्सर, 7.62 का 2344 एम्युनिशन, 5.56 इंसास का 1168 एम्युनिशन, 3597 कारतूस,4537 डेटोनेटर,एक यूबीजीएल माउंट, 785 आईईडी, तीन मैगजीन, 16097 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 8 मोबाइल, दो वॉकी-टॉकी बरामद किए गए हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गिरफ्तार नक्सलियों में श्रीकांत पासवान उर्फ गुदर उर्फ नागा पासवान, गोरा यादव उर्फ अनिल यादव, अजीत भुइया, सिद्धनाथ यादव उर्फ विकास यादव, वीरेंद्र यादव उर्फ सोरभदा उर्फ मरकस बाबा, रोहित राय उर्फ प्रकाश, प्रमोद यादव, द्वारिका यादव उर्फ विधायक जी, संजय गुप्ता, राजेश्वर मेहता आदि को गिरफ्तार किया गया है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page