औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिला अतिथि गृह, के सभा कक्ष में जिला निर्वाचिन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त, पलामु (झरखण्ड) के साथ लोक सभा आम निवचन-2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन तथा नक्सल विरोधी अभियान में समन्वय हेतु अन्न्तर्राज्यीय जिला की समन्वय बैठक संयुक्त रूप से किया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा बताया गया कि
बिहार में शराबबंदी लागू है जिससे शराब माफिया बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिहार चुनाव में खपाने के लिए ला सकते हैं। जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन पलामू को औरंगाबाद से सटे पलामू जिला के आसपास इलाका में अवैध रूप से चल रहे शराब की भठियों ध्वस्त करने के लिए बोले।
साथी ही साथ जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि पलामू जिला से समन्वय स्थापित कर जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को ओवरलोड, चलान अन्य कागजात को सघन से जांच करना है।
ताकि चुनाव को सफल रूप से आयोजन करा सके। इसके अतिरिक्त इस बैठक में कानून एवं व्यवस्था के साथ- साथ उत्पाद, खनन, परियहन एवं वन संबंधी अवैध कारोबार आदि विषय विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। उक्त बैठक में दोनों जिला के परिवहन पदाधिकारी,दोनों जिला पुलिस अधीक्षक मध निषेध ,दोनों जिला कॆ अनुमंडल पदाधिकारी,दोनों जिला के डीएसपी एवं दोनों जिला के अन्य अधिकारी मौजूद थे।