नकली पुलिस की तलाश में जुटी असली पुलिस, जांच में पहुंचे एसडीपीओ 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। खाकी वर्दी में नकली पुलिस बनकर लोगों को चुना लगाने और रौब गांठकर अवैध वसूली करने वाले नटवर लाल की तलाश में अब असली पुलिस लग गई है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल यह मामला औरंगाबाद ज़िले के गोह थाना क्षेत्र का है। इस क्षेत्र में बीते दिनों शेखपुरा गांव निवासी सुदर्शन पासवान उर्फ भोला पासवान का सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो तेज़ी से वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होने के साथ साथ उसके द्वारा कई लोगों पर रौब गांठकर वसूली भी की जा रही थी और यह सूचना मीडिया तक पहुंची। सूचना के आधार पर उक्त नकली पुलिस की खबर मीडिया के कई समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित भी हुई। खबर के प्रकाशित होने के बाद उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसके जांच की जिम्मेवारी दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज को दी गई है।

बताया गया कि जांचोपरांत,दोषी पाए जाने पर आरोपी पर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद मामले में दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज गुरुवार की रात गोह थाना पहुंचे और जांच पड़ताल की। इधर मामले की जानकारी होने पर आरोपी घर से फरार है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आरोप है कि युवक द्वारा छोटे – बड़े मुक़दमों में समझौता के नाम पर मामलों को रफा-दफा के लिए बड़ी राशि उगाही की जा रही थी। लेकिन खाकी की वर्दी पहनकर नकली पुलिस गोह पुलिस के हत्थे कैसे नहीं चढ़ा इस पर कई प्रश्न हवा में तैर रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page