निर्भीक होकर की गई अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील
औरंगाबाद।लोकसभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण ए वम निष्पक्ष चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद स्वप्ना जी मेश्राम लगातार प्रयास कर रही है।
मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न होने आदि उद्देश्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्नाजी मेश्राम के नेतृत्व में नगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया पुलिस पदाधिकारी का दल रमेश चौक से धर्मशाला चौक धरणीधर रोड होते हुए नावाडीह से बड़ी मस्जिद तक इसके बाद बड़ी मस्जिद से टिकरी रोड ओवरब्रिज होते हुए रमेश चौक औरंगाबाद तक फ्लैग मार्च किया गया।
इस फ्लैग मार्च में साइबर डीएसपी अनु कुमारी प्रोबेशनर डीएसपी मनीषा देवी हेडक्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडे नगर थाना सर्किल इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार उपाध्याय मुफस्सिल थाना अध्यक्ष भवन बैठा नगर थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जम्होर थाना एवं टंडवा थाना के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया इसके उद्देश्य से पुलिस पदाधिकारी के द्वारा निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई।