औरंगाबाद।साइबर थाना पुलिस ने धोखाघड़ी कर एक व्यक्ति के खाते से 99,980 रुपए की निकासी करने के मामले का उद्वेदन करते हुए पीड़ित का रुपया वापस कराया है। जानकारी देते हुए साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अनु कुमारी ने बताया कि रफीगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज गांव निवासी रामस्वरूप
चौहान के पुत्र शिवनंदन चौहान ने एक प्राथमिक की साइबर थाना में एक फरवरी 2024 को दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया था कि किसी परिचित के द्वारा उनके फोन पे पर 1370 रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया। लेकिन वह पैसा उनके खाते में नहीं आया, सिर्फ मैसेज आया। खाते में पैसा नहीं आने के बाद उन्होंने गूगल से नंबर निकाल कर प्राप्त नम्बर पर जब कॉल किया तो उक्त व्यक्ति
के द्वारा एक ऐप को इंस्टॉल करवाकर धोखाधड़ी कर उनके खाते से 99,980 रुपए की निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना के बाद टीम गठित कर माननीय न्यायालय से कोर्ट आदेश प्राप्त करते हुए पीड़ित के खाते से धोखाधड़ी कर निकाली गई कुल राशि को वापस कराया गया। खाते से निकली राशि प्राप्त होने पर पीड़ित शिवनंदन चौहान ने साइबर थाना के प्रति आभार व्यक्त किया है।