औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोड़ पर रविवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया गया। घायल युवकों की पहचान अलीनगर निवासी मो.राकिब एवं मो.दानिश के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि टिकरी निवासी मो. बाबू उर्फ बालू ठेकेदार ने अपना मोबाइल बनाने के लिए दिया था और मोबाइल बनवाने के दौरान कुछ बातों पर गाली गलौज करने लगा। मना करने पर अपने सहयोगियों को बुलाया और चाकूबाजी कर घायल कर दिया। उसकी सभी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई है। इधर इस मामले में मो.बाबू का बयान नहीं लिया जा सका है। मिलने पर उनकी भी बातों को रखा जाएगा कि आखिर चाकूबाजी का मामला क्या है और घायल दोनों युवकों के द्वारा ऐसा आरोप क्यों लगाया गया।