औरंगाबाद।शहर के सत्येंद्र नगर की एक महिला को अपने ससुराल वालों से जान का भय है और उसने इस संबंध में नगर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है।
महिला मदनपुर थाना क्षेत्र के कमात गांव के रजनीश कुमार सिंह की पत्नी चंचला देवी है जो अपने ससुराल वालों से तंग आकर सत्येंद्र नगर एक किराए के मकान में रहती है।
शनिवार को चंचला ने बताया कि वह अपने ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर पिछले दो वर्षों से औरंगाबाद रह रही है और निजी विद्यालय में पढ़ाकर खुद एवं अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही है।
उसने बताया कि वह अपने ससुराल से संबंध नहीं रखना चाहती फिर भी कल यानी शुक्रवार को मेरे पति अपने पिता और मामी के साथ मेरे डेरा आए और मेरे साथ मारपीट कर गोदरेज से नगद राशि और जेवर ले गए। उसने इस संबंध में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।