औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध स्थित सोमारु बिगहा से रविवार की शाम एक बहु द्वारा सास ससुर की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है और इस संबंध में पीड़ित सास द्वारा नगर थाना में एक आवेदन कारवाई की मांग की गई है।
आवेदनकर्ता सास माला देवी ने अपने द्वारा दिए गए आवेदन में पुलिस को बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी में लोन पर पैसा लेकर मोटरसाइकिल दी थी और उक्त लोन भरने की जिम्मेदारी उनके दोनों बेटों ने ली थी।
माला देवी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा संजय राम पैसा जमा करता है। लेकिन छोटे बेटे अनिल राम की पत्नी लोन का पैसा जमा नहीं करने देती और हमेशा इस बात को लेकर लड़ाई करते रहती है। पैसा जमा करने को लेकर आज उसने मेरे और मेरे पति करधनीराम के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गए हैं।फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गई है।