नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध स्थित सोमारू बिगहा में बहु ने सास ससुर को पीटा,थाने पहुंचे सास ससुर,आवेदन देकर की कारवाई की मांग

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध स्थित सोमारु बिगहा से रविवार की शाम एक बहु द्वारा सास ससुर की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है और इस संबंध में पीड़ित सास द्वारा नगर थाना में एक आवेदन कारवाई की मांग की गई है।

- Advertisement -
Ad image

आवेदनकर्ता सास माला देवी ने अपने द्वारा दिए गए आवेदन में पुलिस को बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी में लोन पर पैसा लेकर मोटरसाइकिल दी थी और उक्त लोन भरने की जिम्मेदारी उनके दोनों बेटों ने ली थी।

माला देवी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा संजय राम पैसा जमा करता है। लेकिन छोटे बेटे अनिल राम की पत्नी लोन का पैसा जमा नहीं करने देती और हमेशा इस बात को लेकर लड़ाई करते रहती है। पैसा जमा करने को लेकर आज उसने मेरे और मेरे पति करधनीराम के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गए हैं।फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page