औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित एक मॉल के सामने गुरुवार की रात आठ बजे एक बाइक चोरी हो गई। चोरी गई बाइक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ पोखर निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार की है। इस संबंध में अभिमन्यु ने रात्रि साढ़े 9 बजे नगर थाने में आवेदन देकर बाइक की बरामदगी एवं बाइक चोर को पकड़ने की मांग की है।
अपने द्वारा लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि वह अपने बाइक को रात्रि आठ बजे बीकानेर के बाहर लगाकर ऑर्डर लेने गया था। ऑर्डर लेकर तुरंत निकला तो बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक का नंबर BR 26 U 2037 है। चोरी की घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो दिखा कि एक युवक बाइक के पास आया और लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
इस मामले में अभिमन्यु के भाई एवं युवा राजद नेता ने बिहार में लगातार घट रही ऐसी घटना पर चिंता व्यक्त की और रात्रि साढ़े दस बजे के आसपास अपने फेसबुक पेज पर चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज पोस्ट की हैं।
शुक्रवार की सुबह 5:54 पर जब उनसे इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी देकर घटना की सीसीटीवी फुटेज एवं थाने में दिया गया आवेदन उपलब्ध कराया। फिलहाल पुलिस चोरी की इस घटना के उद्भेदन में लगी है।