औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ पर शुक्रवार की रात्रि 8:30 बजे अनियंत्रित ऑटो ने एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई।
महिला की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पहरपूरा गांव निवासी शिवकुमार दास की 60 वर्षीय पत्नी शिवकुमारी देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि शिव कुमारी देवी घर से अकेले कामा बीघा अपने मायके आ रही थी और जैसे वह कामा बिगहा मोड़ पहुंची और बस से उतर कर सड़क पार कर रही थी।
तभी तेज गति से आ रही ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर है उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा उन्हें जिंदा समझ कर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।