नगर थाना क्षेत्र के शहरी दुकानदार महिला चोरों के आतंक से त्रस्त हैं। प्रतिदिन इन महिलाओं का गिरोह कपड़े की दुकान, बैग दुकान,जेनरल स्टोर एवं किराना दुकान सामानों की चोरी कर गायब हो जा रही है और दुकानदार परेशान है।
महिला चोर की ऐसी एक सीसीटीवी फुटेज औरंगाबाद में तेजी से वायरल हो रही है। वायरल सीसीटीवी फुटेज शहर के काली क्लब स्थित पतंजलि दुकान का है।
जहां बुधवार को एक महिला दुकान में प्रवेश करती है और काफी चालाकी से साड़ी से छुपकर तेल का एक टीन गायब कर फरार हो जाती है। फिलहाल दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो नगर थानाध्यक्ष को देकर कार्रवाई की मांग की है।