औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ के समीप बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। हादसे के बाद एनएच 19 लगभग दो घंटे तक जाम रहा। युवक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के नदियाइन गांव निवासी लवकुश कुमार सिंह के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि लवकुश फाइनेंस कंपनी से जुड़े हुए थे और धर्मशाला मोड़ स्थित एक दुकान से वापस घर की तरफ लौट रहे थे। मगर घर जाने के क्रम में हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।