औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोड़ के समीप मुहर्रम पर्व में जुलूस के दौरान एक युवक को पिस्टल लहराना महंगा पड़ गया. नगर थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उसके पास से पिस्टल भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार युवक की
पहचान शहर के ही पठान टोली मुहल्ला निवासी मो कयामुद्दीन के पुत्र मो सैफ खान के रूप में हुई है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का आदेश जारी किया गया था. उक्त युवक द्वारा अशांति फैलाया जा
रहा था. जुलूस के दौरान पिस्टल लहराने का एक वीडियो भी गुरुवार को काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सटीक सूचना के आधार पर जांच के दौरान पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2020 में लूटकांड के मामले में भी सैफ एक बार जेल जा चुका है.