औरंगाबाद नगर परिषद के सफाई ठेकेदार की उदासीनता से अजीज आकर सोमवार को नगर परिषद के वार्ड 15 के वार्ड पार्षद सिकंदर हयात सड़को पर उतर गए और शहर के रमेश चौक पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद की गाड़ियों का हवा भी खोला और ठिकेदार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
उन्होंने बताया कि ठेकेदार की मनमानी एवं उदासीनता के कारण शहर के सभी वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। करे बार कहने के बावजूद भी उसके कानों में जूं तक नहीं रेंगती।
मुस्लिम समुदाय के लोग ईद, बकरीद पर्व गंदगी में मना लिए आज मुहर्रम के पहले दिन सफाई की जरूरत थी मगर वह भी नही किया गया। ऐसी स्थिति में विरोध के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं बचा था जिसके कारण मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार वार्डों की नियमित सफाई नहीं करेगा तो आने वाले दिनों में उसकी एक भी गाड़ी सड़क पर चलने नही दी जाएगी।