नगर भवन में पंचायत उप निर्वाचन को ले पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जारी

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिले के मात्र पांच प्रखंडों में होने वाले पंचायत उप चुनाव हेतु मतदान पदाधिकारियों, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर पदाधिकारियों और मतगणना पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण समाप्त हो गया। प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार अब अगला प्रशिक्षण 23 दिसंबर से प्रारंभ होगा।

- Advertisement -
Ad image

अब तक के हुए प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को उनके कार्य और दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। आज के पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा मतगणना पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अब मात्र नबीनगर, औरंगाबाद, कुटुंबा, मदनपुर और ओबरा के कुल 18 मतदान केंद्रों पर अगले 28 दिसंबर को चुनाव होने हैं।

पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट 27 दिसंबर की नगर भवन में आयोजित जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के संयुक्त संबोधन के उपरांत ईवीएम मशीन प्राप्त कर संबंधित प्रखंड मुख्यालय में पहुंचेंगे। चुनाव वाले दिन ससमय मतदान केंद्रों पर मशीन रिसीव करा कर मॉक पोल सुनिश्चित कराएंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मॉक पोल के बाद डाटा डिलीट कर आश्वस्त हो लेंगे तब ही वास्तविक मतदान प्रारंभ कराएंगे। मतदान समाप्ति के बाद पॉल्ड ईवीएम मशीन संबंधित प्रखंड मुख्यालय में ही जमा करेंगे, जहां 30 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को मतदान तथा मतगणना की पूरी प्रक्रिया एवं ईवीएम हैंडस ऑन कर विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी दीपक कुमार, रवि रौशन कुमार, सहयोगी कर्मी सैयद मोहम्मद दायेम, कुंदन कुमार ठाकुर, चंचल कुमार सिंहा सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page