औरंगाबाद।नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा सभी पदाधिकारी पर नियम से काम करने का दबाव डाला जा रहा है जो भी पदाधिकारी नियम से काम नहीं कर रहे हैं उस पर राष्ट्रीय टीम के द्वारा सख्ती बरती जा रही है जिसके कारण कुछ लोग संगठन से इस्तीफा दे दिए, और कुछ लोग को बिना इस्तीफा के संगठन नियमावली के अंतर्गत पद एवं सदस्यता से निष्कासित किया गया।
जिसमें कुछ पदाधिकारी औरंगाबाद जिले से भी हैं जिनका नाम इस प्रकार है – आदित्य श्रीवास्तव (प्रदेश प्रभारी), रणवीर सिंह( जिला कोऑर्डिनेटर ),ओम प्रकाश कुमार (व्यवसायिक प्रकोष्ठ सचिव), अमर कुमार (मीडिया प्रभारी ),कुणाल प्रियदर्शी (पूर्व महासचिव ),सुमित कुमार सिंह (पूर्व निरीक्षक पदाधिकारी )अनिल कुमार (सदस्य ) निलाभ सिंह ,ललन प्रसाद सिन्हा इत्यादि।
दिनांक 13/12/2023, दिन बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ राजेश शुक्ला जी के द्वारा पत्र जारी करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि संगठन से निष्कासित किए गए सभी पदाधिकारी अपना परिचय पत्र एवं आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र केंद्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक से उपलब्ध करा दें या अपने नजदीकी जिला कार्यालय में जमा कर दें।