औरंगाबाद। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को विद्यालयों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस साल नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश में औरंगाबाद जिले के 2000 से अधिक विद्यालयों में बाल संसद के माध्यम से विशेष बाल सभा का आयोजन किया गया।
विशेष बाल सभा में नामांकन को बढ़ाने को लेकर जोर दिया गया। विशेष रूप से विद्यालय में चल रही बुनियादी शिक्षा (मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता ) के मुद्दे पर भी जोर दिया गया। इस विशेष बाल सभा का आयोजन सभी प्रखंड के विद्यालयों में हो इसके लिए पिरामल फाऊंडेशन के गांधी फेलो का खूब सहयोग रहा।