नीति आयोग द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान के माध्यम से शनिवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के चिन्हित 6 संकेतकों में संतृप्ति हेतु सभी आकांक्षी प्रखण्ड यथा- कुट्म्बा, मदनपुर, नबीनगर एवं देव में उद्घाटन कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सभी प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी के द्वारा किया गया, जिसमें शामिल छात्र एवं छात्राओं, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी सेविका

- Advertisement -
Ad image

एवं किसानों के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारीयों ने भाग लिया।तथा प्रभात फेरी के बाद विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा फुटबॉल तथा खो-खो मैच का आयोजन भी कराया गया।तत्पश्चात सभी प्रखंडों में उद्घाटन समारोह कार्यक्रम को जिला स्तरीय वरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर एवं बिहार गीत से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का भी स्वागत किया गया।साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के चिन्हित 06 संकेतकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंचन कराकर लोगों को जागरूक कराया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य,शिक्षा, जीविका,आईसीडीएस एवं कृषि विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर का प्रदर्शनी भी किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारीयों के

- Advertisement -
KhabriChacha.in

द्वारा बताया गया कि नीति आयोग के कार्यक्रम के तहत छह संकेतक के आधार पर आशान्वित ब्लॉक के रूप में चयन किया गया है। निर्धारित संकेतकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अभियान को सफल बनाएं। अभियान के तहत चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं जीविका के 6 सूचकांक निर्धारित कर तीन माह यानी 4 जुलाई से 30 सितंबर तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का लक्ष्य है।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच,उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोगियों की पहचान करना, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराना, कृषि विभाग अंतर्गत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, शिक्षा विभाग अंतर्गत बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण और जीविका द्वारा समूह ऋण बढ़ाते हुए ऋण उपलब्ध कराना जैसे

महत्वपूर्ण योजना शामिल है। जिसमें सभी बिंदुओं पर सौ प्रतिशत अच्छादन करना है। सरकार सभी सुविधाएं दे रहीं हैं। लेकिन उसके लिए आम लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। सभी को जमीनी स्तर पर संगठित होकर कार्य करना है। ताकि अगले तीन माह के अंदर निर्धारित इंडीकेटर्स को प्राप्त शत प्रतिशत सफल हो सके। प्रखण्ड स्तर के संपूर्णता अभियान अंतर्गत सितंबर माह तक प्राप्त करना है।

इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी सेविका एवं किसानों एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारीयों ने भाग लिया

Share this Article

You cannot copy content of this page