औरंगाबाद। जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड स्थित होटल के समीप कार को साइड कर लेने को लेकर हुई विवाद में कार पर सवार एक युवक के द्वारा दुकानदार पर गोली चलाने से इस घटना में होटल में बैठे नबीनगर थाना के की महुअरी निवासी रामाश्रय चौहान की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित हुए स्थानीय लोगों ने कार सवार युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
जिससे दो की घटनास्थल पर एवं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कार पर सवार मृतकों की पहचान पलामू के हैदर नगर निवासी मोहम्मद अरमान, मोहम्मद अंजार मोहम्मद मुजाहिद के रूप में की गई है। वहीं इस हादसे में घायल मोहम्मद वकील तथा अजीत शर्मा का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
बताया जाता है कि पलामू के हैदर नगर से पांच लोग कार से सासाराम स्थित शेरशाह सूरी मकबरा घूमने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेतरिया मोड़ के समीप होटल संचालक से कार को साइड खड़ा करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और गोलीबारी तथा मॉब लिंचिंग की घटना घटी और चार लोगों की मौत हो गई।