नबीनगर बाजार से पुलिस ने हत्या के आरोपी व टॉप टेन अपराधी को एक लोडेड पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। नबीनगर थाना पुलिस ने रविवार को नबीनगर बाजार से एक हत्यारोपी को 7.62 एमएम के लोडेड पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। नबीनगर थाने में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने इसकी जानकारी दी है।

- Advertisement -
Ad image

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि 31 मई की रात्रि में सोनबरसा में केदार यादव के पुत्र डबलू यादव को गोली मारकर हत्या की गई थी।

इस संदर्भ में केदार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर नबीनगर थाना कांड संख्या 218/ 2023 दर्ज किया गया था।दर्ज प्राथमिकी के बाद घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा छापेमारी दल गठित की गई। छापेमारी दल के सदस्यों के द्वारा पूर्व में ही घटना में संलिप्त टंडवा थाना के दुआरी गांव के दीपक कुमार सिंह एवं कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआधाम निवासी धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसी क्रम में आज रविवार को विशेष छापेमारी दल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार कांड में संलिप्त फरार अपराधकर्मी कर्मी कुटुंबा थाना क्षेत्र लोहार चक निवासी अजय यादव के पुत्र अनुज यादव को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 7.62 एमएम का एक लोडेड पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।एसडीपीओ ने बताया कि अनुज यादव नबीनगर थाना में टॉप 10 अपराध कर्मियों की सूची में भी शामिल था।

Share this Article

You cannot copy content of this page