औरंगाबाद। नबीनगर थाना पुलिस ने रविवार को नबीनगर बाजार से एक हत्यारोपी को 7.62 एमएम के लोडेड पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। नबीनगर थाने में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने इसकी जानकारी दी है।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि 31 मई की रात्रि में सोनबरसा में केदार यादव के पुत्र डबलू यादव को गोली मारकर हत्या की गई थी।
इस संदर्भ में केदार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर नबीनगर थाना कांड संख्या 218/ 2023 दर्ज किया गया था।दर्ज प्राथमिकी के बाद घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा छापेमारी दल गठित की गई। छापेमारी दल के सदस्यों के द्वारा पूर्व में ही घटना में संलिप्त टंडवा थाना के दुआरी गांव के दीपक कुमार सिंह एवं कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआधाम निवासी धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में आज रविवार को विशेष छापेमारी दल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार कांड में संलिप्त फरार अपराधकर्मी कर्मी कुटुंबा थाना क्षेत्र लोहार चक निवासी अजय यादव के पुत्र अनुज यादव को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 7.62 एमएम का एक लोडेड पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।एसडीपीओ ने बताया कि अनुज यादव नबीनगर थाना में टॉप 10 अपराध कर्मियों की सूची में भी शामिल था।