NABL द्वारा गुणवत्तापूर्ण जांच सर्टिफिकेट मिलने से सदर अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मियों एवं लैब टेकनिशियनो में हर्ष व्याप्त 

2 Min Read
- विज्ञापन-

सदर अस्पताल औरंगाबाद के सेंट्रल पैथोलॉजी को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलीब्रेशन लेबोरेटरीज के द्वारा गुणवत्तापूर्ण जांच का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

NABL द्वारा सर्टिफिकेट मिलने से सदर अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मियों एवं लैब टेकनिशियनो में हर्ष व्याप्त है। जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार ने बताया कि NABL द्वारा सदर अस्पताल के सेंट्रल पैथोलॉजी सर्टिफिकेट मिलने से अब यहां के जांच की मान्यता देश के सभी प्रमुख अस्पतालों में होगी। उन्होंने बताया कि

एनएबीएल, परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड का संक्षिप्त नाम है, जो भारत में परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं को मान्यता देने के लिए स्थापित एक निकाय है। यह भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में काम करता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसकी पैथोलॉजिकल रिपोर्ट सभी जगह मानी जाती है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पैथोलॉजी इंचार्ज के एन शुक्ला के साथ साथ सभी टेकनिशियनों के कार्यों की सराहना की है। गैरतलब है कि पिछले एक वर्ष से सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में पीजीआई लखनऊ और सीएमसी वेल्लोर से ब्लड सैंपल भेजे जाते थे और यहां से भेजे गए जांच की गुणवत्ता वहां देखी जाती थी।

सदर अस्पताल के लैब की जांच और उन अस्पतालों के लैब की जांच के रिपोर्ट एक जैसे होते थे। ऐसी स्थिति में भारत स्तर पर सदर अस्पताल की जांच रिपोर्ट ने अपना प्रभाव जमाया और यह सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page