कहा हमने विकास के लिए काफी काम कराया है जो भी कमी रह गई है जल्द से जल्द करेंगे पूरा
औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा द्वार जिले में 195 योजनाओं का समेकित शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया, जिसकी कुल लागत 554 करोड़ है.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब ने औरंगाबाद जिले के विकास के लिए काफी काम कराया है फिर भी जो भी को छूट गया है या कमी रह गई है उसे पूरा करेंगे साथी हीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मॉडल हॉस्पिटल, औरंगाबाद,पंचायत सरकार भवन,बेढ़नी तथा राजकीय भीमराव अंबेडकर आवासीय प्लस2 बालिका उच्च
विद्यालय का भी उद्घाटन किया गया जिसकी कुल लगत लगभाग 66 करोड़ है।देव नगर पंचायत में रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा।इसके निर्माण से देव नगर पंचायत में अवस्थितऐतिहासिक सूर्य मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा साथ ही इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटकीय क्षेत्र का भी विकास होगा।बिशुनपुर कैनाल का निर्माण किया जायेगा। पूर्व में यह कैनाल क्रियाशील थी किन्तु एन०टी०पी०सी० नवीनगर के अधिष्ठापन के बाद यह बंद हो गयी जिससे इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में काफी समस्या हो
रही है। इससे लगभग 15 गांवों की 2500 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल पायेगी।राष्ट्रीय उच्च पथ पर ट्रॉमा सेन्टर का निर्माण किया जायेगा। इस जिले से NH-19, NH-139 गुजरता है।साथ ही कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे भी निर्माणाधीन है। यहाँ प्रतिदिन 25 से 30 सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं, किन्तु गया से कैमूर बीच एक भी ट्रॉमा सेन्टर अवस्थित नहीं है। ट्रॉमा सेन्टर के निर्माण से सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को ससमय ईलाज की सुविधा
मिल पायेगी।शहर में अदरी नदी पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य किया जायेगा। शहर के बीच से गुजरने वाली इस नदी के एक तरफ सड़क निर्माण कार्य तथा दूसरी तरफ पार्क विकसित कराये जाने से यह पथ शहर के लिए बाईपास का कार्य करेगा तथा पार्क विकसित होने से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मदनपुर प्रखंड के चाँद बिगहा ग्राम में केशहर नदी पर चेक डैम का निर्माण किया जायेगा। इससे किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी।नगर पंचायत, देव में अवस्थित सूर्य मंदिर के समीप सूर्य कुण्ड एवं रूद्र कुण्ड परिसर से
एस०एच०-101 तक ग्रीनफील्ड सम्पर्क पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी एवं श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। छठ पूजा के दौरान जाम की समस्या में काफी कमी आयेगी। जिले में मदनपुर, औरंगाबाद, नवीनगर, हसपुरा, गोह, ओबरा एवं दाउदनगर कुल 07 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।इसके अलावा जिले में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स एवं स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। रफीगंज के लिए बाइपास का निर्माण कराया जायेगा।
जम्होर पंचायत यदि नगर पंचायत बनने की शर्तों को पूरा करती है तो उसे नगर पंचायत बनाने की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।औरंगाबाद में यदि केन्द्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव आता है तो इसके लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध करायी जायेगी। जिले में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जायेगा। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके।इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।