औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 11 फरवरी को प्रस्तावित है। इसको लेकर शहर के लगभग एक दर्जन लोगों ने शनिवार को जिलाधिकारी के नाम से उनके डाक शाखा से एक ज्ञापन भेजा है। शाम पांच बजे इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष
शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद 11 फरवरी को आ रहे है। वे जब भी औरंगाबाद आए है तो समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप स्थित अनुग्रह बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है और
पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है। उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया है। उसके बाद बिहार केसरी की भी आदमकद प्रतिमा स्थापित हुई है। तीनों महापुरुषों के द्वारा बिहार के लिए किए गए योगदान को बुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में इन महापुरुषों को नमन कर मुख्यमंत्री जिले के लोगों की भावनाओं का सम्मान कर सकते है।
मगर उनके यात्रा की जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें इन महापुरुषों को नमन करने का कही कोई स्थान नहीं दिख रहा है। ऐसी स्थिति में जिलेवासियों के जनभावनाओं का कद्र करते हुए तीनों महापुरुषों की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री द्वारा पुष्प अर्पित कराया जाय। ताकि जिले से मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का बेहतर एवं सकारात्मक संदेश पूरे बिहार को जाए।