मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी 41 वर्षीय डीलर पुत्र की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत,परिजनों का अलग आरोप

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी डीलर पुत्र विजय राम की मौत संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार की रात हो गई। रात्रि 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के पुत्र अभिषेक ने बताया कि उसके पिता शाम को घर लौटे तो उनके पास बीएसपी के जिलाध्यक्ष का कही जाने के लिए फोन आया।

- Advertisement -
Ad image

पुत्र ने बताया कि उसके द्वारा उन्हें मना किया गया था परंतु पिता जी नहीं माने और बाइक लेकर गांव से मदनपुर चले गए। रात्रि साढ़े आठ बजे जब उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो स्विच ऑफ था। थोड़ी देर बाद जिलाध्यक्ष और अन्य लोगों के द्वारा उन्हे कार में लाया गया। काफी मुश्किल से उन्हें कार से उतारा गया।

कार से उतारने के बाद पिता ने बताया कि पता नहीं लोगो ने क्या पिला दिया अब नहीं बचेंगे हॉस्पिटल ले चलो। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां इनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि इनकी मौत कैसे हुई। वही जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि एक घंटे के अंदर मौत होना कई सवाल खड़ा करता है इसलिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मौत की वजह की जानकारी हो सके।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

डीलर पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार को सदर अस्पताल भेजा।जहां उनके द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

इधर इस संबंध में डीलर संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने विजय राम की मौत पर शोक प्रकट किया हैं और परिजनों के साथ खड़े रहने की बात कही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page