औरंगाबाद-रफीगंज मुख्य पथ पर शुक्रवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजोई मोड़ के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान पौथु थाना क्षेत्र के सुभाष चंद्र बोस के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष अपने घर से बाइक पर सवार होकर किसी काम से औरंगाबाद बाजार जा रहा था. जैसे ही रजोई मोड़ के समीप पहुंचा कि अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजनों को दी।
सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल-चाल जाना. इधर डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया.