औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सदर एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को मंजुराही गांव के पास से 5 वर्ष पूर्व के डकैती मामले में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इस संदर्भ में संध्या 5:00 बजे एक प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ वन ने बताया कि इस कांड से संबंधित दो अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उनके पास से छीने गए काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल कैमूर के कुचिला थाना से बरामद किया गया था।
उन्होंने बताया की डकैती की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर मेरे नेतृत्व में कांड में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी की जिम्मेवारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन एवं लगातार प्रयास के उपरांत उक्त कांड के एक और प्राथमिक अभियुक्त को चिन्हित कर गुप्त सूचना के आधार पर मंजुराही गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
गठित विशेष टीम कांड में संलिपित अन्य सभी पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहतास जिले के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ला निवासी जगधारी सोनकर के पुत्र मोनू सोनकर के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधी के इतिहास खंगाले जा रहे हैं।