मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएफसी गोदाम के समीप शनिवार के अपराह्न डेढ़ बजे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिसमें दो की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान शहर के नागा बिगहा निवासी अजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार, रमण यादव के 17 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई है।वही घायल की पहचान नागा बिगहा के ही अटल सिंह के 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त नागा बिगहा में होली खेलकर फारम की तरफ एक ही बाइक से कही जा रहे थे।
तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे एक की घटनास्थल पर तथा एक की सदर अस्पताल में मौत हो गई। घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने की पुलिस को लगी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार,दारोगा हरिशंकर सिंह एवं चालक विजय कुमार के साथ पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल राष्ट्रीय राजमार्ग के एंबुलेंस से भेजा। एक ही मुहल्ले के दो किशोरों की मौत के बादूहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए दारोगा सुनील कुमार को सदर अस्पताल भेजा। जहां पंचनामा तैयार कर उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराया।