औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में मंगलवार के पूर्वाहन साढ़े 11 बजे पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में हिंसक झड़प की घटना घटी है।
इस घटना में दोनों पक्ष से आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामला गांव के ही रामचंद्र प्रजापति और अमरेश प्रजापति के बीच हुई है। इस हिंसक झड़प की घटना में दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे और गड़ासे चलने की सूचना है।
गांव में हो रही हिंसक झड़प की सूचना मुफस्सिल थाने को की दी गई। सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया। हालांकि इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर अलग अलग आरोप लगा रहें हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।