मुफस्सिल थाना के कर्मा और चमरडीहा गांव के बीच स्थित खेत में काटकर रखे गए गेहूं के 1000 बोझें जलकर हुए राख

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा और चमरडीहा गांव के बीच स्थित खेत में एक किसान के द्वारा काटकर रखे गए गेहूं के 1000 बोझे में रविवार की शाम अचानक आग लग गई। जिससे किसान के सभी फसल जलकर राख हो गए।

- Advertisement -
Ad image

आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसान को नही पता चल सका। अगलगी की घटना से प्रभावित हुए किसान की पहचान कर्मा गांव के बालकेश्वर यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बालकेश्वर यादव द्वारा गांव से कुछ दूरी पर कर्मा एवं चहमरडीहा के बीच स्थित खेत में कटनी कर रहे थे तभी देखा कि खेत में काटकर रखे गए गेहूं के बोझे में अचानक आग लग गई और फसल धू धूकर जल उठा।

ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नही हो सके। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही गेहूं के बोझे जलकर राख हो गया। आग लगे की घटना में एक लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इधर इस घटना के बाद किसान और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि पीड़ित किसान काफी गरीब व्यक्ति है और उसकी बेटी की शादी अगले महीने ही होने वाली है। लेकिन अगलगी की घटना ने उसकी कमर तोड़ दी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page