औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर औरंगाबाद अंबा पथ के चतरा मोड़ के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के बभंडी गांव निवासी गोबिंद्र कुमार के रूप में
की गई है। जबकि इस हादसे में दोनो बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में सूरज कुमार,पिता संजय भुइयां, जितेंद्र कुमार पिता उपेंद्र भुइयां तथा मुन्ना कुमार सभी बारुण थाना के गजबोर बिगहा तथा सनोज कुमार पिता शिव कुमार एवं वीरेंद्र कुमार दोनो सदर प्रखंड के बभंडी गांव के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के
अनुसार सूरज कुमार एक ही बाइक पर अपने दोस्तों के साथ अंबा सतबहिनी मंदिर अपने फुफेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने गया था और शादी समारोह को अटेंड कर वापस घर आ रहा था वही सनोज कुमार भी अपने दोस्तों के साथ औरंगाबाद से सतबहिनी मंदिर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। बस इसी क्रम में
दोनों की बाइक आपस में जबरदस्त टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही गोविंद कुमार की मौत हो गई। घायलों में दो की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है।