औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा समाहरणालय परिसर से स्काउट एंड गाइड के बच्चों के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार, सदर एसडीओ विजयंत, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, सभी वरीय उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली तथा जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहेl