मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ 8 अप्रैल तक दिए जाएंगे प्रशिक्षण

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिले में शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार मतदान कार्य में प्रतिनियुक्ति होने वाले सेक्टर ऑफिसर माइक्रो आब्जर्वर मास्टर प्रशिक्षक एवं मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण का प्रारंभ 5 अप्रैल से कर दिया गया है।

- Advertisement -
Ad image

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अप्रैल तक चलेगा लोकसभा निर्वाचन हेतु गठित प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अनुमोदित तालिका के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है इसका प्रारंभ शुक्रवार को अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद से किया गया है नोडल पदाधिकारी ने बताया कि आज अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में मत पत्र कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों तथा प्रशिक्षण देने वाले मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी तथा अन्य मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 एवं 8 अप्रैल को बी एल इंडो पब्लिक स्कूल अंबिका पब्लिक स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय औरंगाबाद में निर्धारित किया गया है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन विधानसभा क्षेत्र के सफल आयोजन हेतु निर्धारित किया गया है इसमें 4412 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 6 अप्रैल को अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा 8 अप्रैल को अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में लोकसभा निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु प्रतिनियुक्ति माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश की आलोक में लोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु गठित विभिन्न कोषांगो के माध्यम से मतदान से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं कर्मियों को दक्ष एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में लोकसभा का निर्वाचन संपन्न किया जा सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page