सांसद सुशील सिंह तथा सांसद महाबली सिंह ने रांची-सासाराम -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के नबीनगर रोड स्टेशन पर ठहराव का संयुक्त रूप से किया शुभारंभ

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। सांसद सुशील कुमार सिंह तथा सांसद महाबली सिंह द्वारा स्थानीय माननीय विधायक डब्लू सिंह की उपस्थिति में  शनिवार रात्रि नबीनगर रोड स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना कर 18635/36 रांची-सासाराम – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के नबीनगर रोड स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में वर्तमान में हो रहे रेल विकास कार्यों हेतु प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए रांची- सासाराम – रांची एक्सप्रेस के नबीनगर रोड स्टेशन पर ठहराव हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया गया तथा रेलवे की सराहना की गई। इस ट्रेन के नबीनगर रोड स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर डीडीयू मंडल के विभिन्न रेल अधिकारी व आम यात्री उपस्थित रहे।

विदित हो कि यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा 24 जून से 18635/18636 रांची- सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के अंतर्गत नबीनगर रोड स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । रांची से खुलने गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 23.00 बजे नबीनगर रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 23.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 04.29 बजे नबीनगर रोड पहुंचकर 04.31 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page