औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा बाजार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने मंगलवार के अपराह्न 3 बजे अपने दो बच्चियों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी उसका सेवन कर लिया। महिला के द्वारा की गई इस हरकत की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों द्वारा आनन फानन तीनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया और महिला को बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार रेफर कर दिया। जहां रात्रि 9 बजे महिला ने भी दम तोड दिया।
मृतक महिला एवं बच्चों की पहचान ओबरा बाजार के ही मो. रुस्तम की पत्नी सितारा परवीन एवं उनकी दो पुत्री 3 वर्षीय सना परवीन एवं एक वर्ष तीन माह की सिजा परवीन के रूप में की गई है। हालाकि सितारा परवीन ने अपने बच्चियों को जहर खिलाकर खुद क्यों उसका सेवन किया इसकी कोई वाजिब जानकारी नहीं मिल पाई है।
लेकिन सदर अस्पताल में सितारा एवं दोनो बच्चियों को इलाज को लेकर पहुंचे उसके ससुर मो.गनी ने बताया कि वह घर से बाहर थे और बहु के जहर खाए जाने की सूचना मिलने पर घर पहुंचे थे।उन्होंने बताया कि उनकी बहू उनके बेटे रुस्तम को बाहर काम पर जाने नहीं देना चाहती थी और ओबरा में ही रहकर कोई दूसरा काम करने को कहती थी।इसी बात को लेकर दोनो में बहस होती थी।
अभी उनका पुत्र किसी काम से बाहर है और बहु ने ऐसा कदम उठा लिया। मो.गनी ने बताया जाता कि महिला का मायका दाउदनगर के पुरानी शहर में है और इस हादसे की सूचना उसके माता पिता को भी दे दी गई है। एक ही घर से तीन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।
इस संबंध में ओबरा थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें अभी तक इसकी जानकारी नहीं है।जानकारी मिलते ही कारवाई की जायेगी।